24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौबतपुर में बाइक के धक्के से छह महिलाएं जख्मी, चार रेफर

patna news: नौबतपुर. शनिवार को नौबतपुर में बाइक के धक्के से छह महिलाएं जख्मी हो गयी. वहीं धक्का मारने वाला चालक भी जख्मी हो गया.

नौबतपुर. शनिवार को नौबतपुर में बाइक के धक्के से छह महिलाएं जख्मी हो गयी. वहीं धक्का मारने वाला चालक भी जख्मी हो गया. घटना अमरपुरा गोरैला रोड में छोटी टेंगरैला गांव के सामने हुई. घायलों में चार को प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने एम्स रेफर कर दिया. सभी महिलाएं धान रोपने के बाद सड़क किनारे बैठकर नाश्ता कर रही थीं. इसी बीच नशे में धुत बाइक सवार ने सभी को ठोकर मारने के बाद पेड़ से टकरा गया. परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में छोटी टेंगरैला निवासी सुमित्रा देवी, नीलम देवी, अजनसिया देवी, श्रीकांति देवी, देवंती देवी और रेखा देवी है. इसमें अजनसिया देवी, श्रीकांति देवी, देवंती देवी और रेखा देवी को रेफर किया गया है. परिजनों ने बाइक चालक गोरैला निवासी अजीत कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जख्मी श्रीकांति के पुत्र प्रवीण कुमार ने अजीत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

खेत में किसान पर गिरा ताड़ का पेड़, मौत

फुलवारीशरीफ. राजघाट नवादा इलाके में खेत में काम कर रहे एक किसान की उस वक्त मौत हो गयी जब उस पर ताड़ का पेड़ गिर पड़ा और वह उसकी चपेट में आ गया. मृतक की पहचान 41 वर्षीय रणधीर चौधरी के रूप में हुई है, जो धान की रोपाई के लिए खेत में मोरी उखाड़ने का कार्य कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही पेड़ गिरा रणधीर गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये. स्थानीय विधायक गोपाल रविदास पीड़ित परिवार से मिलने राजघाट पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel