संवाददाता पटना केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1993 बैच के बिहार कैडर के आइपीएस अधिकारी सुनील कुमार झा को भारत सरकार ने पुलिस महानिदेशक (डीजी) रैंक में प्रोन्नत किया है. वर्तमान में वे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर कार्यरत हैं. अब उन्हें अग्निशमन सेवाएं, सिविल डिफेंस और होमगार्ड का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. इस संबंध में भारत सरकार के कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय की कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी ने अधिसूचना जारी कर दी है.इसी के साथ कैबिनेट कमेटी ने बिहार कैडर के दो अन्य वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों को भी एडीजी रैंक में इम्पैनल किया है. इनमें 1996 बैच के नैय्यर हसनैन खान और 1997 बैच के ओमेंद्र नाथ भास्कर शामिल हैं.नैय्यर हसनैन खान वर्तमान में बिहार सरकार के अधीन आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के एडीजी के रूप में तैनात हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है