संवाददाता, पटना
दानापुर स्थित मध्य विद्यालय रामजीचक में दृष्टि बाधित बच्चों के लिए 90 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) कुमकुम ने किया. उन्होंने कहा कि 90 दिवसीय इस शिविर में दृष्टि बाधित बच्चों को ब्रेल, दैनिक क्रिया सहित अन्य कौशल का प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिविर में फिलहाल 50 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें जिले भर के दृष्टि बाधित बच्चे शामिल हो सकते हैं. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया वे यहां पर आकर अपने दृष्टि बाधित बच्चों को प्रशिक्षण दिला सकते हैं. यहां प्रशिक्षण प्राप्त बच्चोंं का सरकारी स्कूल में दाखिला कराया गया है. इसका उद्देश्य इन बच्चों में भी सामान्य बच्चों की तरह पढ़ाई करने और समाज में सामन्य जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है. मौके पर संभाग प्रभारी समावेशी शिक्षा ललन विश्वकर्मा, संध्या कुमारी सिन्हा, प्रधानाध्यापक राणा रंजीत सिंह एवं शशि कांत, रविंद्र नाथ तिवारी अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है