24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: पटना में स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक का दूसरा स्टोर शुरू, डेजर्ट प्रेमियों के लिए खुशखबरी

Patna: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते लाइव-पॉप्सिकल और जेलाटो ब्रांड स्कूज़ो आइस 'ओ' मैजिक ने बिहार की राजधानी पटना में अपना दूसरा आउटलेट शुरू किया है. यह नया स्टोर रामनगरी मोड़, अशोक नगर, नसीब मार्केट के ग्राउंड फ्लोर पर खोला गया है.

Patna: स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक (Scuzo Ice ‘O’ Magic) कोई आम डेजर्ट स्टोर नहीं है. यहां आप रियल फ्रूट्स से अपनी पसंद की पॉप्सिकल खुद बना सकते हैं. इस प्रोसेस को कस्टमर्स अपनी आंखों के सामने लाइव बनते देख सकते हैं, जहां पॉप्सिकल को खास तकनीक से तुरंत जमाया जाता है. इस स्टोर की सबसे खास बात यह है कि यहां कस्टमर्स को एक नया और मजेदार डेजर्ट का एक्सपीरियंस मिलता है. यहां टेस्ट, फ्रेशनेस और ट्रांसपेरेंसी पर पूरा ध्यान दिया जाता है.

बिना किसी चिंता के इनका आनंद ले सकते हैं

स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक (Scuzo Ice ‘O’ Magic) में सिर्फ पॉप्सिकल ही नहीं मिलती. पटना का यह नया आउटलेट आपको एक कलरफुल और खास मेनू भी देता है, जिसमें हाथ से बने जेलाटो, क्रिस्पी वॉफल कोन, क्रीमी मिल्कशेक और टेस्टी सन्डे (Sundae) शामिल हैं. यह सारी चीजें 100% रियल फ्रूट्स और नेचुरल इनग्रेडिएंट से बनाई जाती हैं, जिनमें किसी भी प्रकार के केमिकल या प्रिज़रवेटिव का इस्तेमाल नहीं होता, जिससे आप बिना किसी चिंता के इनका आनंद ले सकते हैं.

स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक (Scuzo Ice ‘O’ Magic) के फाउंडर गगन आनंद ने पटना में नए स्टोर को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘पटना में एक और स्टोर खोलना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. हमारा सपना हमेशा से भारत की डेजर्ट इंडस्ट्री को बदलने का रहा है. हम चाहते हैं कि कस्टमर्स को ट्रेडिशनल और बहुत ज्यादा शुगर वाले डेजर्ट की जगह कुछ ऐसा मिले, जो हेल्दी हो और कस्टमर्स उससे जुड़ाव महसूस करे. यह स्टोर इस बात का सबूत है कि हमारा सपना एक और जिंदादिल शहर में सच हो रहा है.

पार्टनर मोहसिन रज़ा खान ने ख़ुशी जाहिर की

फ्रेंचाइजी पार्टनर मोहसिन रज़ा खान ने भी इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘हमें खुशी है कि हम स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक (Scuzo Ice ‘O’ Magic) को बिहार के दिल में लेकर आए हैं. यह सिर्फ डेजर्ट की बात नहीं है, बल्कि खुशियां बांटने का एक तरीका है. बात चाहे फ्रेशनेस और इनग्रेडिएंट की हो या फिर आंखों के सामने लाइव फ्रीजिंग की, सब कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि हमारे कस्टमर्स खुश और प्रभावित हों.’

नसीब मार्केट, रामनगरी मोड़ पर बना यह नया आउटलेट स्थानीय लोगों और पर्यटकों, दोनों के लिए एक बेहतरीन जगह है. खासकर परिवारों और युवाओं के लिए जो कहीं बैठकर कुछ नया और मजेदार ट्राई करना चाहते हैं.

इस स्टोर के शुरू होने के साथ ही स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक (Scuzo Ice ‘O’ Magic) भारत की डेजर्ट इंडस्ट्री में एक और नया कदम बढ़ा रहा है. जैसे-जैसे यह ब्रांड एक शहर से दूसरे शहर तक बढ़ रहा है, यह अपनी बुनियादी सोच पर कायम है- ‘ऐसे डेजर्ट देना जो हाथ से बने हों, नए तरह के हों और सेहत के लिए भी अच्छी हों. यह नया स्टोर अब कस्टमर्स के लिए खुल गया है और यह जल्दी ही फ्रेशनेस,फ्लेवर और फन सबको एक साथ पाने की पसंदीदा जगह बन जाएगा.

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel