पटना. राज्य में कोल्ड स्टोरेज खोलने को लेकर वृहद कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. राज्य में बड़े और छोटे कोल्ड स्टोरेज खोले जायेंगे. राज्य के सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोले जायेंगे. वर्ष 2025 से 2030 तक इसे खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बाजार समितियों में भी कोल्ड स्टोरेज खोले जायेंगे. कृषि विभाग इसे लेकर अलग से नीति ही लाने की तैयारी कर रहा है. इस नीति के तहत राज्य में कोल्ड चेन बनाये जायेंगे. बड़े और छोटे स्तर से लेकर माइक्रो कोल्ड स्टोरेज भी बनाने की तैयारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है