हिमांशु देव, पटना शहर के शैक्षणिक केंद्र मीठापुर में अत्याधुनिक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है. लगभग 30 करोड़ रुपये बन रहे इस भवन का उद्घाटन अगस्त के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है. इसका निर्माण कार्य पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (पीएससीएल) द्वारा कराया जा रहा है. करीब 26 हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में फैला यह भवन स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्रों की जरूरतों को पूरा करेगा. क्षेत्र में स्थित छह प्रमुख विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के कारण मीठापुर इलाका एक तेजी से शैक्षणिक हब बनता जा रहा है. जी 2 संरचना में बन रहे इस भवन का सिविल वर्क लगभग पूरा हो चुका है और अब परिसर के सौंदर्यीकरण का काम जारी है. पूरे परिसर को हरियाली से सजाया जा रहा है, जिसमें खुले वातावरण में कैफे, फव्वारों से युक्त छोटा ओपन एरिया भी है. पीआरओ प्रिया सौरभ ने बताया कि भवन के भूतल पर डाकघर, नगर निगम कार्यालय, बैंक, एटीएम और एक सार्वजनिक प्रांगण बनाया जा रहा है. वहीं, पहली मंजिल पर सुविधा स्टोर, स्टेशनरी आउटलेट, सैलून और ब्यूटी पार्लर होंगे, जिससे छात्रों को दैनिक जरूरतों के लिए परिसर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा. दूसरी मंजिल पर ‘दीदी की रसोई’ चलायी जायेगी. यहां बैठने की अच्छी व्यवस्था, लाइट और खुली हवा में कैफे भी होगा, जहां छात्र अध्ययन और विश्राम कर सकेंगे. इसके अलावा लाइव प्रस्तुति, बातचीत और ओपन माइक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एंफीथिएटर शैली का मंच भी प्रस्तावित है. मेट्रो स्टेशन से छात्रों को आना होगा आसान : परियोजना के तहत हर मंजिल पर महिला व पुरुष के अलग-अलग शौचालय होंगे. यह भवन भूकंपरोधी होगा. इसमें एक आधुनिक जलनिकासी प्रणाली भी जोड़ी गयी है, जिसे मीठपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा गया है. यह सिस्टम खास तौर पर माॅनसून के दौरान जलजमाव की पुरानी समस्या का समाधान करेगा. प्रस्तावित पटना मेट्रो नेटवर्क से इसका सीधा संपर्क होगा और पास में ही एक मेट्रो स्टेशन भी प्रस्तावित है, जिससे छात्रों को लाभ मिलेगा. शैक्षणिक केंद्र बन रहा मीठापुर इलाका : मीठापुर क्षेत्र में क्षेत्र में कई प्रमुख शैक्षणिक संस्थान स्थित हैं. इनमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), (सीएनएलयू), एकेयू) मौलाना मजहरूल हक अरबी और फारसी विवि, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी का पटना परिसर और चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान प्रमुख हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है