26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Smart Glasses for Blind: नेत्रहीनों की राह अब होगी आसान, दरभंगा के राजीव ने बनाया स्मार्ट चश्मा

Smart Glasses for Blind: राजीव कहते हैं कि अगर इस चश्मे को पहने किसी व्यक्ति से एक मीटर दूरी पर कोई वस्तु होगी, तो चश्मे में लगा सायरन उस व्यक्ति को सावधान कर देगा. इस चश्मे में सेंसर के अलावा माइक्रो स्पीकर्स लगे हैं.

Smart Glasses for Blind: पटना, अनुराग प्रधान. अगर कोई चीज केवल एक मीटर दूर है, तो कोई भी नेत्रहीन व्यक्ति एक विशेष चश्मे को पहनकर उसके बारे में जान सकता है. इस चश्मे को आइआइटी, पटना के सहयोग से बनाया है दरभंगा के राजीव रंजन ने. राजीव कहते हैं कि अगर इस चश्मे को पहने किसी व्यक्ति से एक मीटर दूरी पर कोई वस्तु होगी, तो चश्मे में लगा सायरन उस व्यक्ति को सावधान कर देगा. इस चश्मे में सेंसर के अलावा माइक्रो स्पीकर्स लगे हैं. इसके अलावा बैटरी और दूसरे सामान भी फिट किये गये हैं. संक्षेप में इसे स्मार्ट चश्मा कहा जा सकता है, जिसे पहनने के बाद नेत्रहीन या ऐसे लोग जिन्हें कम दिखाई देता है, कहीं भी रुकावटों से बचकर चल सकते हैं.

शॉपिंग और ऑनलाइन पेमेंट करने में भी करेगा मदद

यह चश्मा नेत्रहीन को व्यक्ति को रुपयों की पहचान करने के अलावा शॉपिंग और ऑनलाइन पेमेंट करने में भी मदद करेगा. चश्मा पहनने के बाद ट्रैफिक सिग्नल से लेकर अन्य तरह की बाधाओं की जानकारी देकर यह चश्मा सड़कों पर चलना आसान बना देगा. इसकी कीमत 1800 से लेकर 50 हजार तक की रेंज में है. राजीव रंजन ने बताया कि आइआइटी पटना के इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा फंडिंग प्राप्त कर कई स्टार्टअप कंपनियां बेहतर काम कर रही हैं. उन्हें भी आइआइटी पटना का काफी सहयोग मिला. अभी नेत्रहीन लोगों की मदद करने के लिए चश्मे पर और भी काम किया जाना बाकी है. इसे और भी स्मार्ट बनाया जायेगा. चश्मे को नयी टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा है. फिलहाल अपग्रेडिंग पर काम चल रहा है. स्मार्ट विजन ग्लासेज कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) के सहारे डिजाइन किया गया है जो नेत्रहीन हैं या जिन्हें कम दिखाई देता है उनको पढ़ने, चलने और वस्तुओं और व्यक्तियों को पहचानने में मदद करता है.

सेंसर से कई चीजों को कर सकते हैं महसूस

राजीव कहते हैं कि अक्सर देखा जाता है कि नेत्रहीन लोग राह चलते समय किसी न किसी चीज से टकरा जाते हैं. उनके मन में भी यह चाह होती है कि काश वह सामने वाले को पहचान सकें या उनके बारे में अनुमान लगा सकें. ऐसे नेत्रहीन लोगों के लिए यह चश्मा काफी मददगार होगा. चश्मे की मदद से नेत्रहीन व्यक्ति किसी के चेहरे की पहचान कर सकता है या अनुमान लगा सकता है. इसके अलावा आइओटी सेंसर का उपयोग कर अपने परिवेश की जानकारी ऑडियो रूप में हासिल कर किया जा सकता है. राजीव के अनुसार नेत्रहीन लोगों के लिए यह बहुत अच्छा प्रोजेक्ट है. आरबीएम एडुटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तहत यह प्रोडक्ट बाजार में आ रहा है.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel