27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : बैरिया बस स्टैंड से 862 प्रतिबंधित पक्षियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

बैरिया बस स्टैंड में छापेमारी कर 862 प्रतिबंधित पक्षियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. वहीं, फरक्का एक्सप्रेस से 27 कछुओं के साथ चार तरस्करों को पकड़ा गया.

पटना. वन प्रमंडल पटना और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 862 प्रतिबंधित पक्षियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. बुधवार की अहले सुबह वन प्रमंडल पदाधिकारी को वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की ओर से सूचना मिली कि बैरिया बस स्टैंड से प्रतिबंधित वन्यप्राणी की तस्करी का प्रयास किया जायेगा. वन प्रमंडल पदाधिकारी पटना वन प्रमंडल पटना की ओर से तत्काल वनों के क्षेत्र पदाधिकरी, पटना पश्चिमी के नेतृत्व में एक टीम बनाते हुए स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा गया. संयुक्त टीम ने बुधवार को सुबह बस स्टैंड में पूछताछ के लिए रोका. साथ ही संदिग्ध सामान की जांच की गयी. जांच करने पर दो प्रजातियों के पाराकिट (29) और स्केली ब्रेस्टेड मुनिया पक्षी (843) पिजरों में बंद पाये गये. मौके पर वन विभाग की टीम ने पलामू (झारखंड) के एक तस्कर को हिरासत में लिया.

फरक्का एक्सप्रेस से 27 कछुए बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

जीआरपी, आरा ने फरक्का एक्सप्रेस से दुर्लभ प्रजाति के 27 कछुआ बरामद करते हुए पति-पत्नी समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन कछुओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 से 20 लाख रुपये आंकी गयी है. तस्कर यूपी के सुल्तानपुर से फरक्का एक्सप्रेस से कछुआ लेकर पश्चिम बंगाल बेचने के लिए लेकर जा रहे थे. रेल थाना, दानापुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेल एसपी अमरेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि आरा की जीआरपी टीम ने जांच में फरक्का एक्सप्रेस के कोच नंबर एस-2 में शौचालय के पास चार लोगों को एयरबैग व बोरे की तलाशी ली, जिसमे इंडियन सॉफ्ट सेल टर्टल प्रजाति के 27 कछुआ को बरामद किया गया. ये प्रजाति अब विलुप्त होने के कगार पर है. गिरफ्तार तस्करों में यूपी के सुल्तानपुर के रेहानका, विनोद व उमेश कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel