पटना. विधान परिषद में शुक्रवार कार्यवाही शुरू होते ही महागठबंधन के नेताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सभापति ने हाथ जोड़कर सभी सदस्यों को कहा अपनी-अपनी सीट पर जाकर बैठ जाये. सीट पर से कुछ कहेंगे, तो सुना भी जायेगा, लेकिन महागठबंधन के नेताओं सदन में सरकार के खिलाफ हाय-हाय करने लगे. फिर सभापति ने उन सभी से कहा आप सभी उच्च सदन के नेता है. कुछ तो समझें. बावजूद इसके सभापति की बात को दरकिनार करते हुए हंगामा जारी रखा. इसपर सभापति ने कहा ऐसे हाय-हाय कीजियेगा, तो चुनाव के बाद भी हाय-हाय कीजियेगा. इसके बाद भी जब हंगामा शांत नहीं हुआ, तो जदयू सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि यह सब लोग हंगामा सिर्फ हंगामा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है