संवाददाता, पटना राज्यभर में इस वर्ष दो लाख टन गेहूं की खरीद 15 जून तक की जानी है. 15 जून बीतने में अब मात्र चार दिन शेष हैं. बुधवार की शाम तक राज्यभर में पैक्सों से 3578.125 टन ही गेहूं की खरीद हुई है. कुल लक्ष्य में लगभग डेढ़ फीसदी की ही खरीद हुई है. कटिहार में अभी एक टन भी खरीद नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल और बाजार मूल्य में ज्यादा अंतर नहीं रहने के कारण किसान सीधे आढ़तियों को बेच दे रहे हैं. पैक्सों में बेचने पर भुगतान में देरी और कागजी प्रक्रियाओं से बचने के कारण भी किसान सीधे बाजार में गेहूं की बिक्री कर रहे हैं. गेहूं की खरीद बीते तीन साल से काफी कम मात्रा में हो रही है. बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3726 टन, वर्ष 2023-24 में 852 और 2022-23 में 3519 टन ही गेहूं की खरीद हुई थी. सिर्फ वर्ष 2021-22 में 455545 टन गेहूं की खरीद हुई थी. इस वर्ष कोरोना का दौर था. कहां कितनी हुई खरीद जिलामात्रा टन में अररिया6.655 अरवल22 औरंगाबाद366.900 बांका22.166 बेगूसराय41.030 भागलपुर7.300 भोजपुर 203.500 बक्सर58.400 दरभंगा81.827 पूर्वी चंपारण209.900 गया110.750 गोपालगंज252.700 जमुई62.950 जहानाबाद6.900 कैमूर90.100 कटिहार0.100 खगड़िया 2.200 किशनगंज1.537 लखीसराय10.800 मधेपुरा13.090 मधुबनी160.000 मुंगेर9.100 मुजफ्फरपुर55.600 नालंदा57.700 नवादा45.600 पटना333.900 पूर्णिया13.750 रोहतास67.000 सहरसा93.520 समस्तीपुर97.075 सारण135.210 शेखपुरा31.950 शिवहर156.300 सीतामढ़ी118.100 सीवान149.065 सुपौल81.500 वैशाली37.100 प चंपारण64.850
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है