पटना. पूर्णिया नगर निगम के मेयर पति एवं समाजसेवी जितेंद्र कुमार ने रविवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित समारोह में उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर उनके साथ हजारों समर्थक भी कांग्रेस में शामिल हुए. सदस्यता समारोह का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय चौधरी ने किया. कार्यक्रम में डाॅ शकील अहमद खान, डाॅ मदन मोहन झा, अंशुल अभिजीत, मोतीलाल शर्मा, राजेश राठौर, ब्रजेश प्रसाद मुनन, शकीलउर रहमान, नागेंद्र कुमार विकल, अंबुज किशोर झा, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, सौरभ सिन्हा, मंजीत आनंद साहू, रोशन कुमार सिंह, ममता निषाद, बैद्यनाथ शर्मा, अनुराग चंदन आदि मौजूद थे.इधर,बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के हाथों जदयू के प्रदेश महासचिव कुणाल अग्रवाल ने समर्थकों सहित कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि कुणाल अग्रवाल जैसे ऊर्जावान और लोकप्रिय नेता का कांग्रेस में आना इस बात का संकेत है कि बिहार में बदलाव की लहर शुरू हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है