संवाददाता, पटना : मध्यप्रदेश पुलिस की कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में सॉल्वर बन कर परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाले जालसाज अमरेंद्र कुमार साव उर्फ बाहुबली को कदमकुआं थाने के काजीपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. मध्यप्रदेश की अलीराजपुर पुलिस ने कदमकुआं पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की. इस दौरान उसके पास से दो मोबाइल फोन और कांस्टेबल भर्ती से संबंधित कई अभ्यर्थियों के कागजात भी बरामद किये गये हैं. बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में यह कांस्टेबल बहाली लिखित परीक्षा वर्ष 2023 में हुई थी. अमरेंद्र कुमार साव ने मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी रामरूप गुर्जर के नाम पर कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा दी थी. इसके बदले में उसने 45 हजार रुपये लिये थे. रामरूप गुर्जर लिखित परीक्षा में पास हो गया़ इसके बाद वह 2025 में नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा. इस दौरान उसके आधार कार्ड को देख कर शक हुआ और जब इसकी जांच की गयी, तो यह पता चला कि उसमें छेड़छाड़ की गयी थी. साथ ही रामरूप गुर्जर से पूछताछ करने पर यह बात सामने आ गयी कि परीक्षा अमरेंद्र कुमार साव ने दी थी. इसके बाद उसके खिलाफ मध्यप्रदेश के अलीराजपुर थाने में केस दर्ज किया गया.
गया जिले के टेकारी का है मूल निवासी
जालसाज अमरेंद्र बिहार के गया जिले के टेकारी का रहने वाला है. इसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस की टीम टेकारी पहुंची, लेकिन वह घर से फरार था. इसके पीछे मध्यप्रदेश की पुलिस कई दिनों से लगी हुई थी. इसी बीच अमरेंद्र कुमार का लोकेशन पटना के कदमकुआं के काजीपुर इलाके का मिला. इसके बाद मध्यप्रदेश की पुलिस पटना पहुंची और कदमकुआं पुलिस के सहयोग से काजीपुर स्थित एक लॉज में छापेमारी की. इसके बाद अमरेंद्र को पकड़ लिया.कई प्रतियोगी परीक्षाओं में रहा था सॉल्वर
अमरेंद्र कुमार अभ्यर्थियों को कांस्टेबल परीक्षा में पास कराने की गारंटी देता था. इसके लिए वह सोशल मीडिया से प्रचार-प्रसार भी करता था. अमरेंद्र मध्यप्रदेश की कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर की भूमिका में था. इधर, मध्यप्रदेश की पुलिस अमरेंद्र को लेकर वापस चली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है