24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुछ बातें, कुछ यादें, कुछ सवाल किताब का हुआ विमोचन

लेखिका रंजना मिश्रा की किताब कुछ बातें, कुछ यादें, कुछ सवाल किताब का विमोचन किया गया है

संवाददाता, पटना राजधानी के वीरचंद पटेल स्थित इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स में लेखिका रंजना मिश्रा की किताब कुछ बातें, कुछ यादें, कुछ सवाल किताब का विमोचन किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व डीजीपी अभय कुमार उपाध्याय ने कहा कि लिखने से पहले बहुत पढ़ना चाहिए, यह बात इस किताब की लेखिका को पढ़ कर महसूस हो रही है. लेखिका ने जितना लिखा है, उससे कहीं ज्यादा पढ़ा है. किताब में जो लेखनी की सादगी है, सरलता है, वह रंजना जी का कमाल है. इस मौके पर किताब का परिचय कराते हुए यूनिसेफ के निर्भय नाथ मिश्रा ने कहा कि संस्मरण और विस्मरण से ओतप्रोत इस पुस्तक में बीते हुए काल और वर्तमान को उकेरा गया है. नागेश मिश्र ने कहा कि जिस सरलता से इस किताब को लिखा गया है वो लेखिका के लेखन क्षमता से परिचित करता है. किताब की लेखिका रंजना मिश्रा ने कहा कि इस किताब में उन्होंने जो जीया हैं वही लिखा हैं. हर पीढ़ी के पास कुछ न कुछ अच्छा हैं. कार्यक्रम में मंच संचालन पुष्पा राय और स्वाति सिंह ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में चेतना समिति की अध्यक्ष निशा मदन झा, कुमुद सिंह, जयकर झा, तेजकर झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Shantanu Raj
Shantanu Raj
4 वर्षों का पत्रकारिता में अनुभव है। 2023 से प्रभात खबर से जुड़ा हूं।सेंट जेवियर कॉलेज से पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक किया है। आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की। पटना जनपद से ताल्लुक रखता हूं। महिला, शिक्षा, क्राइम व राजनीति में विशेष रूचि है। न्यूज़ रूम से इतर ग्राउंड में रहना मेरी प्राथमिकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel