22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीवार गिरने से चार वर्षीय बेटे की मौत, मां गंभीर

patna news: मसौढ़ी. थाना के हासांडीह गांव में शनिवार दोपहर मिट्टी की दीवार गिरने से चार वर्षीय बच्चे की मौत मलबे से दबकर हो गयी और उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

मसौढ़ी. थाना के हासांडीह गांव में शनिवार दोपहर मिट्टी की दीवार गिरने से चार वर्षीय बच्चे की मौत मलबे से दबकर हो गयी और उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ग्रामीणों ने मलवे से बच्चे का शव निकाला और उसकी मां को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. हासांडीह निवासी संजीत पासवान ने अपने पक्के मकान के आगे मिट्टी का एक खपरैल मकान भी बना रखा है. उसकी पत्नी कंचन देवी मिट्टी के खपरैल मकान में कुछ घरेलू काम कर रही थी और उसका इकलौता चार वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार वहां खेल रहा था. इसी दौरान मिट्टी की पुरानी दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी. इसमें कंचन देवी और हिमांशु कुमार मलबे में दब गये. हिमांशु की मौत हो गयी व कंचन देवी घायल हो गयी.

बाढ़. आपसी रंजिश में कुल्हाड़ी से किया हमला

बाढ़. बेलछी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एकडंगा गांव में कुछ लोगों ने आपसी रंजिश में अशोक कुमार सिंह पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में वह जख्मी हो गये. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलछी में भर्ती किया गया है.

टायर में हवा भरने के विवाद में ग्राहक का सिर फोड़ा

बाढ़. बेलछी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरारी पेट्रोल पंप के पास टायर में हवा दिलाने के दौरान स्काॅर्पियो मालिक अजय कुमार पर रॉड से हमला कर दुकानदार ने सिर फोड़ दिया. जख्मी ने बताया कि वह स्कॉर्पियो से जा रहा था. इसी दौरान गाड़ी के टायर में हवा कम हो गयी. पेट्रोल पंप के पास हवा भराने गया था. पैसे देने में देरी होने पर दुकानदार ने उसे पर हमला कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel