13719 ताजिया जुलूस, 20 जिले संवेदनशील, कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय
मुहर्रम को लेकर छह और सात जुलाई को राज्यभर में 13719 ताजिया जुलूस निकाले जायेंगे. संवेदनशीलता को देखते हुए बिहार पुलिस ने दो दिनों के लिए विशेष सतर्कता लागू कर दी है. वहीं, कुछ जगहों पर नियमों के उल्लंघन की शिकायतों के बाद पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है.मुख्यालय और सभी जिलों में कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हो रहे हैं. पुलिस मुख्यालय में एसपी स्तर के नोडल अधिकारी की निगरानी में छह डीएसपी को चार-चार घंटे की शिफ्ट में तैनात किया गया है. रेंजवार इंस्पेक्टर और एसआइ को सूचनाएं जुटाने और विश्लेषण का कार्य सौंपा गया है. सभी जिलों से हर दो घंटे पर रिपोर्ट ली जा रही है.
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, जुलूस के दौरान निर्धारित शर्तों का उल्लंघन कर अशांति फैलाने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वालों की पहचान कर उन पर कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी है. ऐसे तत्वों को राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा मानते हुए किसी तरह की ढिलाई न बरतने का निर्देश है. राज्य के 20 जिलों को अति संवेदनशील चिह्नित कर 50 कंपनी बीसेप, 7 कंपनी अर्द्धसैनिक बल, 3000 ट्रेनी जवान, 1230 ट्रेनी दरोगा और 5100 होमगार्ड की तैनाती की गयी है. सभी जुलूसों के लिए पूर्व अनुमति, रूट का भौतिक सत्यापन और वीडियोग्राफी अनिवार्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है