24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता पखवारा: एक से 15 जुलाई तक पटना में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान

स्वच्छ सर्वेक्षण 2025–26 की तैयारी के तहत पटना नगर निगम एक जुलाई से 15 जुलाई तक स्वच्छता पखवारा का आयोजन करने जा रहा है

– नगर निगम द्वारा 75 वार्डों में जागरूकता, शपथ, और कार्रवाई के कार्यक्रम होंगे संवाददाता, पटना स्वच्छ सर्वेक्षण 2025–26 की तैयारी के तहत पटना नगर निगम एक जुलाई से 15 जुलाई तक स्वच्छता पखवारा का आयोजन करने जा रहा है. इस पखवाड़े के दौरान शहर के सभी 75 वार्डों में विशेष जागरूकता और सफाई अभियान चलाया जायेगा. मुख्य रूप से यह अभियान उन मुक्त हो चुके जीवीपी यानी पहले कचरा डंपिंग स्थलों पर केंद्रित होगा, जहां अब सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की गयी है. नगर निगम के अनुसार, स्वच्छता पखवारे के अंतर्गत हर दिन 19 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. इसमें सफाईकर्मी, वार्ड पार्षद, स्थानीय नागरिक, स्कूल और कॉलेज के छात्र सक्रिय भागीदारी करेंगे. इन कार्यक्रमों में स्वच्छता की शपथ दिलायी जायेगी. गौरतलब है कि इस पखवारे का उद्देश्य शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाना और नागरिक भागीदारी के जरिए शहर की रैंकिंग को बेहतर बनाना है. अभियान के दौरान निगम द्वारा स्वच्छता निगरानी समिति की सक्रियता भी बढ़ायी जायेगी जो आमजन को प्रेरित करेगी और अस्वच्छता फैलाने वालों पर निगरानी रखेगी. सड़क शत्रु को चिह्नित कर काली सूची दर्ज किया जायेगा नाम नगर निगम ने चेतावनी दी है कि जो व्यक्ति या संस्थाएं खुले में कचरा फेंकते पाये जायेंगे, उन्हें काली सूची में डाला जायेगा. साथ ही, आर्थिक दंड भी लगाया जायेगा. यह व्यवस्था शहर की सुंदरता बनाये रखने और दोबारा गंदगी न होने देने के लिए की जा रही है. इसलिए, शहर की सुंदरता बिगाड़ने वाले एवं खुले में कचरा फेंकने वाले लोगों व संस्थाओं की पहचान करना शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel