24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर व मैट्रिक की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर व मैट्रिक विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गयी. राज्य के 110 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा संपन्न हुई.

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर व मैट्रिक विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गयी. राज्य के 110 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा संपन्न हुई. इंटर के लिए पहले दिन प्रथम पाली में 9:30 बजे से 12:45 बजे तक विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा हुई. दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से 5:15 बजे तक विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए जीव विज्ञान विषय, कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए इतिहास, विषय और वोकेशनल के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा के लिए पटना जिले में पांच परीक्षा केंद्रों पर 3,001 परीक्षार्थी शामिल हुए. मालूम हो कि इंटर विशेष परीक्षा में 6,628 परीक्षार्थी और कंपार्टमेंटल परीक्षा में 45,762 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इंटर विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा 13 मई तक चलेगी.

मैट्रिक विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा में पहले दिन मातृभाषा की हुई परीक्षा:

शुक्रवार को प्रथम पाली में 9:30 बजे से 12:45 बजे तक मातृभाषा के अंतर्गत हिंदी, बांग्ला, उर्दू एवं मैथिली विषय की परीक्षा हुई. वहीं, दूसरी पाली में दो बजे से 5:15 बजे तक द्वितीय भारतीय भाषा अंतर्गत संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी विषय की परीक्षा हुई. इस परीक्षा के लिए पटना जिले में 2954 परीक्षार्थियों के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाये गये. वहीं, मैट्रिक विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा में 62,273 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. मैट्रिक की सात मई को समाप्त हो जायेगी.

मैट्रिक के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा:

मैट्रिक के लिए शनिवार को विज्ञान , संगीत और सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. मैट्रिक के लिए पहली पाली में विज्ञान और दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए 12:15 बजे तक संगीत विषय की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.

आज फिजिक्स की परीक्षा

इंटर परीक्षार्थियों के लिए पहली पाली में आइएससी, आइकॉम और आइए के परीक्षार्थियों के लिए क्रमशः भौतिकी, उद्यमिता और मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में आइएससी, आइए और वोकेशनल परीक्षार्थियों के लिए क्रमशः कृषि, संगीत और हिंदी विषय की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel