-11वीं में नामांकन के लिए 20 तक भरें फार्म, 10 हजार शिक्षण संस्थानों में 17.50 लाख से अधिक सीटों पर होगा एडमिशन
– 20 मई तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्मसंवाददाता, पटना
राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में (शैक्षणिक सत्र 2025-27) कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन का विशेष मौका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दिया है. समिति ने कहा कि सीबीएसइ, आइसीएसइ व अन्य बोर्ड से 10वीं परीक्षा सफल स्टूडेंट्स जो 11वीं में नामांकन के लिए इच्छुक हैं, वे ओएफएसएस के माध्यम से 20 मई तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 24 अप्रैल से जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि आठ मई को समाप्त हो गयी थी. सीबीएसइ 10वीं रिजल्ट आने के बाद समिति ने 14 से 20 मई तक आवेदन का विशेष मौका दिया है. आवेदन ऑनलाइन समिति के वेबसाइट https://ofssbihar.net पर जाकर भर सकते हैं.ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. विद्यार्थी ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरते समय न्यूनतम 10 व अधिकतम 20 विकल्प चुन सकते हैं. विकल्प चुनने के बाद वही विकल्प अंतिम विकल्प माना जायेगा तथा नामांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जायेगा. आवेदन शुल्क 350 रुपये निर्धारित है. आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत कर दिया जायेगा.11वीं में एडमिशन के लिये इस बार 17.50 लाख सीटों पर होगा एडमिशन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में एडमिशन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. समिति ने इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर महाविद्यालयों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. इस बार 10,006 शिक्षण संस्थानों की सूची संकायवार सीटों के साथ जारी की गयी है. जिसमें 17.50 लाख से अधिक सीटों पर एडमिशन होना है. इस बार भी डिग्री कॉलेजों में इंटर में एडमिशन नहीं होना है. इसके कारण समिति ने इस बार डिग्री कॉलेजों को इस सूची से हटा दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है