27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत लूकस गिरजाघर में हुई विशेष प्रार्थना

प्रभु यीशु का बलिदान दिवस ईसाई समुदाय ने शुक्रवार को गुड फ्राइडे के रूप में मनाया. चर्च में मानव जाति को पापों से छुटकारा दिलाने के लिए विशेष प्रार्थनाएं सभाएं हुई और समुदाय के लोगों ने पूरे दिन उपवास रखकर प्रार्थना की.

दानापुर. प्रभु यीशु का बलिदान दिवस ईसाई समुदाय ने शुक्रवार को गुड फ्राइडे के रूप में मनाया. चर्च में मानव जाति को पापों से छुटकारा दिलाने के लिए विशेष प्रार्थनाएं सभाएं हुई और समुदाय के लोगों ने पूरे दिन उपवास रखकर प्रार्थना की. इस मौके पर अनुयायियों ने संपूर्ण विश्व में शांति व सौहार्द की कामना की. बिहार रेजिमेंट सेंटर के ऐतिहासिक संत लूकस गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा की गयी. फादर नायक सूबेदार धर्मगुरु फादर एल विपिन के संयोजन में सुबह 9 बजे प्रभु यीशु के बलिदान दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा की गयी. ईसा मसीह के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया गया. धर्मग्रंथ बाइबिल (नया नियम) में अंकित उनके द्वारा कहे गए सात वचन श्रद्धालुओं ने दोहराये. फादर ने कहा कि ईसा मसीह ने स्वयं मानवता की रक्षा के लिए बलिदान दिया था. अमन, शांति , समानता व सेवा ही उनका मकसद था. इस अवसर पर बडी संख्या में ईसाई धर्मावलंबियों ने सभा में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel