23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना पहुंचे आध्यात्मिक गुरु रविशंकर ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात, कहा- बिहार अब पिछड़ा राज्य…

Patna News: पटना के गांधी मैदान में आज से आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का भव्य सत्संग शुरू हो रहा है. इस दो दिवसीय सत्संग में ध्यान, योग और जीवन जीने की कला पर विशेष प्रवचन होंगे. खास बात यह है कि गुरु रविशंकर 1000 साल पुराने पवित्र शिवलिंग के साथ बिहार पहुंचे हैं. जिसे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए स्थापित किया जाएगा.

Patna News: पटना के गांधी मैदान में आज से आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर का भव्य सत्संग शुरू हो रहा है. यह आयोजन अध्यात्म, ध्यान, योग और जीवन की कला पर केंद्रित होगा, जिसमें बिहार के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु जुटेंगे. इस सत्संग की एक विशेषता 1000 साल पुराना पवित्र शिवलिंग भी होगा, जिसे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए स्थापित किया जाएगा.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात, बिहार की प्रगति पर चर्चा

पटना पहुंचने के बाद गुरुवार देर शाम श्री श्री रविशंकर ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सोमनाथ मंदिर के खंडित शिवलिंग के अवशेषों पर चर्चा की, जिसे वे बिहार लाए हैं. मुलाकात के बाद श्री श्री रविशंकर ने कहा, “बिहार अब पिछड़ा राज्य नहीं रहा, यह आगे बढ़ रहा है. यहां ऐसे ऊर्जावान नेता हैं, जो प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं.” डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी इस ऐतिहासिक पहल की सराहना की और सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

सत्संग में क्या होगा खास?

  • ध्यान और योग: श्री श्री रविशंकर मानसिक शांति और प्राणायाम की महत्ता पर प्रवचन देंगे.
  • भक्ति संगीत: सत्संग में भक्ति संगीत की गूंज से भक्तिमय वातावरण बनेगा.
  • 1000 साल पुराने शिवलिंग के दर्शन: श्रद्धालु पहली बार उस प्राचीन शिवलिंग के दर्शन कर सकेंगे, जिसे महमूद गजनवी ने 1026 ईस्वी में खंडित किया था.

गुजरात से पटना तक 1000 साल पुराने शिवलिंग की यात्रा

हाल ही में श्री श्री रविशंकर ने एक ऐतिहासिक दावा किया था कि उन्हें सोमनाथ मंदिर के खंडित शिवलिंग के अवशेष मिले हैं. सदियों से एक अग्निहोत्री परिवार इस शिवलिंग को सुरक्षित रखे हुए था. अब उन्होंने इसे सार्वजनिक दर्शन के लिए प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: राजा अजातशत्रु ने क्यों की थी पिता की हत्या? नगरवधू आम्रपाली का इससे क्या था कनेक्शन

श्रद्धालुओं में उत्साह, आध्यात्मिक माहौल तैयार

गांधी मैदान में इस महासत्संग के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं. श्रद्धालुओं में इस सत्संग को लेकर जबरदस्त उत्साह है. पटना में इस तरह के बड़े आध्यात्मिक आयोजनों से शहर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel