23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता ”मशाल” शुरू

विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 'मशाल' गुरुवार से शुरू हो गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप जलाकर मशाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था.

पटना. विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता ”मशाल” गुरुवार से शुरू हो गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप जलाकर मशाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि ”मशाल” का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग, शिक्षा विभाग, एससीइआरटी और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. इसमें करीब 38 हजार सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 50 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे. यह प्रतियोगिता 14 वर्ष से कम और 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में बालक और बालिका दोनों के लिए आयोजित की जा रही है. पांच स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें विद्यालय स्तर, संकुल स्तर, प्रखंड स्तर और जिला स्तर पर प्रतियोगिता में चुने गये खिलाड़ी राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुने जायेंगे. इसके तहत एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल और वालीबॉल की प्रतियोगिता होगी. विभिन्न स्तर के विजेता खिलाड़ियों को मेडल और इ सर्टिफिकेट के अलावा कुल 10 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार भी दिए जायेंगे. 22 से 24 मई तक संकुल स्तर के स्कूल में यह प्रतियोगिता हो रही है. इसके बाद प्रखंड स्तर फिर जिला स्तर और अंत में राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel