संवाददाता, पटना
संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की ओर से 2022-25 बैच के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य फादर डॉ मार्टिन पोरस एसजे और सहायक प्रोफेसर डॉ अनुराग अंबष्ठ ने विद्यार्थियों को अपने अनुभवों और ज्ञान से लाभान्वित किया. समारोह में फादर डॉ पोरस और डॉ अंबष्ठ ने विद्यार्थियों की प्रगति और उनके द्वारा कॉलेज में बिताये गये समय की चर्चा की. उन्होंने छात्रों को जीवन में निरंतर सीखते रहने और ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा दी. समारोह में प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों ने गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुति दी. इसके साथ ही उन्होंने स्नातक छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. स्नातक बैच के छात्र प्रतिनिधियों ने मंच पर आकर अपने अनुभव साझा किये और कॉलेज को उनके सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि कैसे कॉलेज ने उन्हें एक पूर्ण पेशेवर बनने में सहायता की. समारोह के बाद छात्र अपने-अपने विभागों में एकत्रित हुये और अपने भविष्य की सफलता के लिए प्रार्थना की. विभागाध्यक्षों और अन्य संकाय सदस्यों ने भी अपने आशीर्वचन और मार्गदर्शन से छात्रों को प्रेरित किया. इस अवसर पर प्राचार्य फादर डॉ मार्टिन पोरस एसजे ने कहा कि संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी अपने छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा और व्यक्तिगत विकास के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. ताकि वे समाज में सकारात्मक योगदान दे सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है