पटना. खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में वैशाली के महुआ में आयोजित पांच दिवसीय वीमेंस खो-खो लीग का खिताब स्टार इंडिया ने जीत लिया है. रविवार की रात फ्लड लाइट में खेले गये रोमांचक फाइनल में स्टार इंडिया ने रेड रेजर्स को 12-6 से पराजित किया. फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई. एक-एक अंक के लिए खिलाड़ी जूझती रहीं. बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड रेड रेंजर्स की गुंजन कुमार को मिला. बेस्ट प्लेयर ऑफ द लीगका पुरस्कार स्टार इंडिया की लक्ष्मी कुमारी को दिया गया. विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र, कैश प्राइज से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है