संवाददाता, पटना राज्य के सहकारी बैंकों में जमा राशि 74 करोड़ 48 लाख रुपये की वृद्धि हुई है. 31 मई, 2024 को सहकारी बैंकों में 1709.95 करोड़ रुपये जमा थे. 31 मई, 2025 तक यह राशि बढ़कर 1784.43 करोड़ रुपये हो गयी है. जिला केंद्रीय सहकारी बैंक रोहिका (मधुबनी), सीवान में सबसे अधिक जमा में वृद्धि हुई है,जबकि सुपौल में लगभग 25 फीसदी जमा राशि घट गयी है. वहीं, मोतिहारी में पांच और मुजफ्फरपुर में एक फीसदी जमा राशि में कमी आयी है. सुपौल में 25 व मोतिहारी में पांच फीसदी जमा राशि घटी सुपौल में 24.78 फीसदी जमा राशि में कमी आयी है. 31 मई, 2024 में सुपौल जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में 28.9 करोड़ रुपये जमा था. इस वर्ष 31 मई तक घटकर ये राशि 21.74 करोड़ हो गयी है. सात करोड़ 16 लाख रुपये कम जमा हुए हैं. वहीं, मोतिहारी में बीते साल की अपेक्षा इस साल 5.5 करोड़ रुपये कम जमा हुए हैं. मोतिहारी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में जमा राशि 107.56 करोड़ से घटकर 102.06 करोड़ रुपये हो गयी है,जबकि मुजफ्फरपुर में भी 86 लाख रुपये कम जमा हुए हैं. बीते वर्ष मुजफ्फरपुर में 80.12 करोड़ रुपये जमा थे. इस साल 79.26 करोड़ ही जमा हैं. सीतामढ़ी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में मामूली वृद्धि हुई है. यहां मात्र 18 लाख रुपये बीते साल से अधिक जमा हुए हैं, जबकि कटिहार में तीन करोड़ चार लाख रुपये अधिक जमा हुए हैं. वहीं, पूर्णिया में बीते साल की अपेक्षा 7 करोड़ 39 लाख रुपये अधिक जमा हुए हैं. इन जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में जमा राशि बढ़ी बैंकजमा वृद्धि मधुबनी10.36 सीवान 36.89 वैशाली7.13 समस्तीपुर 10.81 पूर्णिया7.39 कटिहार3.4 बेतिया5.93 गोपालगंज5.91 सीतामढ़ी0.18
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है