संवाददाता,पटना राज्य के सभी 38 जिलों में 13,943 ग्रामीण सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा.इनकी कुल लंबाई लगभग 24,414 किलोमीटर होगी. इन सड़कों के साथ-साथ कुल 51 पुलों का भी सुदृढ़ीकरण किया जाना प्रस्तावित है. 2025-26 में इन सभी सड़कों की सतह को सुदृढ़ किया जायेगा, जिससे इनकी गुणवत्ता और स्थायित्व में वृद्धि होगी. इस समग्र परियोजना पर अनुमानित 21,652 करोड़ की राशि खर्च होगी. पटना प्रमंडल के जिलों में पटना 553 पथ (792.931 किमी), नालंदा में 434 पथ (667.319 किमी), भोजपुर में 341 पथ (691.751 किमी), बक्सर में 294 पथ (595.586 किमी), रोहतास में 366 पथ (933.827 किमी) और कैमूर में 194 पथों का चयन किया गया है.इसी प्रकार तिरहुत प्रमंडल में मुजफ्फरपुर (742 पथ, 1243 किमी), पूर्वी चंपारण (656 पथ, 957 किमी), पश्चिम चंपारण (335 पथ, 557 किमी), वैशाली (507 पथ, 744 किमी), सीतामढ़ी (244 पथ, 319 किमी) और शिवहर (88 पथ, 131 किमी) सड़क बनायी जायेंगी. सारण प्रमंडल में सारण (515 पथ, 789 किमी), सीवान (514 पथ, 754 किमी), गोपालगंज (284 पथ, 630 किमी) सड़क बनायी जायेंगी. पूर्णिया प्रमंडल में पूर्णिया में (365 पथ, 693 किमी), कटिहार में (335 पथ, 617 किमी), अररिया में (327 पथ, 764 किमी) और किशनगंज में(233 पथ, 350 किमी) किमी सड़क बनायी जायेंगी. भागलपुर प्रमंडल में बांका (395 पथ, 825 किमी) और भागलपुर में (337 पथ, 469 किमी), मगध प्रमंडल में गया (719 पथ, 1401 किमी), औरंगाबाद में (581 पथ, 1266 किमी), नवादा में (449 पथ, 683 किमी), जहानाबाद में (188 पथ, 309 किमी) और अरवल में (131 पथ, 168 किमी) सड़कें बनायी जायेंगी. यह कार्यक्रम बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को सुगम और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अच्छी पहल है.इसके माध्यम से न केवल आवागमन की सुगमता सुनिश्चित होगी, बल्कि कृषि, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी आवश्यक सेवाओं तक ग्रामीण आबादी की पहुंच भी सुलभ हो सकेगी. दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग दरभंगा प्रमंडल में समस्तीपुर (855 पथ, 1377 किमी), मधुबनी (844 पथ, 1536 किमी), दरभंगा (474 पथ, 728 किमी), कोसी प्रमंडल में सुपौल (287 पथ, 468 किमी), सहरसा (222 पथ, 395 किमी), मधेपुरा (161 पथ, 347 किमी), मुंगेर प्रमंडल में जमुई (199 पथ, 578 किमी), बेगूसराय (241 पथ, 371 किमी), खगड़िया (170 पथ, 202 किमी), शेखपुरा (128 पथ, 175 किमी), मुंगेर (129 पथ, 157 किमी), लखीसराय (106 पथ, 191 किमी) सड़क बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है