27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 से 27 मई तक 11 स्कूलों में मिलेगा एसटीइटी का रिजल्ट कार्ड

जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से मंगलवार से एसटीइटी 2024 का रिजल्ट कार्ड जिले के अलग-अलग 11 स्कूलों में बांटा जायेगा.

संवाददाता, पटना

जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से मंगलवार से एसटीइटी 2024 का रिजल्ट कार्ड जिले के अलग-अलग 11 स्कूलों में बांटा जायेगा. जिले के बचे हुए अभ्यर्थियों को 20 मई से 27 मई तक रिजल्ट कार्ड बांटा जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिला शिक्षा कार्यालय को पहले ही रिजल्ट कार्ड मुहैया करा दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जो अभ्यर्थी रिजल्ट कार्ड नहीं लिये हैं, उनके लिये शेड्यूल तैयार किया गया है. शेड्यूल में दिये गये तिथि विषय और स्थान पर अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड बांटा जायेगा. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से चयनित किये गये 11 स्कूलों 13 अलग-अलग विषयों के अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड बांटा जायेगा. निर्धारित तिथि पर रॉल नंबर के अनुसार दिये गये स्थान से अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड प्राप्त करना होगा. अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड प्राप्त करने के लिये अपने साथ परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी, वेबकॉपी और फोटो युक्त भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा निर्गत वैद्य आइडेंटिटी कार्ड पर सेल्फ एटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होकर रिजल्ट कार्ड प्राप्त करना होगा.

यहां मिलेगा रिजल्ट कार्ड

– दारोगा प्रसाद राय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग

– कमला नेहरु उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग

– शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय

– राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिरैयाटांड़

– राजकीयकृत बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेंद्र नगर

– सर जीडी पाटलिपुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, कदमकुआं

– पीएन एंग्लो संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, नया टोला

– बीएन कॉलेजिएट उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांकीपुर

– राजकीय बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोलघर

– राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर

– केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शेरुल्लाहपुर, शेखपुरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel