पटना . बिहार में 29 मई तक आंधी-पानी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. शनिवार को उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार में कई जगहों पर 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पुरवैया हवा चलने के आसार हैं. इस दौरान बादल गरजने के साथ-साथ वज्रपात की आशंका भी है. आइएमडी ने इन मौसमी घटनाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को राज्य के दक्षिणी हिस्से और उत्तर-पूर्व में भी आंधी-पानी और वज्रपात के आसार हैं. इस दौरान इस इलाके में हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. इधर, राज्य में गुरुवार की शाम से शुक्रवार तक कई जगहों पर अच्छी-खासी बारिश हुई है. खासतौर पर मुंगेर और बांका में कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है. यहां 60 से 112 मिलीमीटर तक बारिश हुई है. इसके अलावा समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, अररिया, नवादा, बेगूसराय, वैशाली और खगड़िया आदि जिलों में उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गयी है. राज्य में अधिकतम तापमान पिछले कुछ दिनों से लगातार सामान्य से नीचे चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है