पटना सिटी. बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि बूथों की सशक्तिकरण का अर्थ है शक्तिकेंद्रों की संरचना को मजबूत करना. इसके लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करे. विधानसभा अध्यक्ष खाजेकलां स्थित राजदरबार में भाजपा पटना महानगर कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता होंगे, ऐसे में पटना महानगर में 662 नये बूथ बढ़ेंगे. इसको लेकर कार्य करना होगा. बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता ने की. बैठक में उपस्थित पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोशल मीडिया के प्रभावी ढंग से संचालन पर बल देते हुए संगठन के कार्यशैली में समन्वय और नेतृत्व की उपयोगिता पर चर्चा की. मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए के शासन में 12 लाख को सरकारी नौकरी दी. तेजस्वी यादव डेढ़ वर्षों के शासनकाल में युवाओं के लिए कुछ नहीं किया. कार्यशाला में विधायक अरुण कुमार सिन्हा, प्रदेश महामंत्री लाजबंती झा, अमृता भूषण राठौर, अभिषेक ने भी संबोधित किया. मंच पर प्रभारी प्रेम रंजन चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष नितिन अभिषेक, प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र, महामंत्री अजीत लाली, मनोज सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. संचालन विनय केसरी और धन्यवाद ज्ञापन अजीत लाली ने की. कार्यशाला में चारों विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, प्रभारी एवं महामंत्री, पूर्व मंडल अध्यक्ष समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी