पटना.बिहार में अग्नि सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ा दी गयी है. महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृहरक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं, शोभा ओहटकर ने सभी जिलों से फायर ऑडिट कर मुख्यालय को भी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. सुरक्षा मानकों की अनदेखी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. अग्निशमन विभाग ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाएं. इसके अलावा, सभी अग्निशमन वाहनों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रखने, टंकियों में पानी और फ्यूल टैंक फुल रखने, चालक और रिजर्व चालक की मौजूदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. चिह्नित ‘फायर हॉटस्पॉट्स’ पर पहले से ही दमकल तैनात किये जा रहे हैं.पटना जिले में मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स सहित 13 प्रमुख भवनों को गंभीर अग्नि जोखिम वाले स्थानों के रूप में चिह्नित किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है