– भागलपुर जिला के जगदीशपुर के राजस्व अधिकारी नागेन्द्र कुमार और पश्चिम चंपारण जिला के बगहा-2 के अंचल अधिकारी निखिल कुमार निलंबित संवाददाता, पटना राज्य में अभियान बसेरा-2 के तहत वास भूमि उपलब्ध करवाने में पिछड़ने वाले अंचल अधिकारियों पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है. स्पष्टीकरण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले भागलपुर जिला के जगदीशपुर के राजस्व अधिकारी नागेन्द्र कुमार और पश्चिम चंपारण जिला के बगहा-2 के अंचल अधिकारी निखिल कुमार को पिछले सप्ताह निलंबित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सहरसा जिला के सौर बाजार, सोनवर्षा सहित पिछड़ने वाले सभी अंचलों से स्पष्टीकरण पूछने और कारण सहित रिपोर्ट की मांग की गयी है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आला अधिकारियों ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल अभियान बसेरा-2 की समीक्षा में पाया है कि अंचलों में सर्वेक्षित लाभुकों को भूमि आवंटन का प्रतिशत बहुत कम है. इसमें प्रमुखता से फतुहा, दनियांवा, बाढ़, बिहटा (पटना), हथुआ (गोपालगंज), लखीसराय, चानन (लखीसराय) अंचल शामिल हैं. इसके साथ ही विभाग की तरफ से सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अभियान बसेरा-2 के सर्वेक्षण में लाभुकों की पहचान होने के बाद बेवजह उनके आवेदनों या दावों को रिजेक्ट नहीं किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है