फुलवारीशरीफ . रविवार आधी रात फुलवारीशरीफ के अलीमजान नगर मोहल्ले में एक छात्र को उसके घर के पास गोली लग गयी. घायल छात्र की पहचान नया टोला अलीमजान नगर निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद रेहान के रूप में हुई है. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले तो रेहान खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला. परिजन उसे पहले एक निजी अस्पताल और फिर गंभीर हालत में एम्स लेकर पहुंचे. डॉक्टरों के अनुसार, रेहान को पेट और सीने के निचले हिस्से में गोली लगी है और स्थिति नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम मौके पर पहुंचे और रेहान के घरवालों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि गोली कैसे लगी. कुछ लोगों को शुरुआत में यह बताया गया कि छात्र को पेट में दर्द है, लेकिन एम्स पहुंचने पर जांच में गोली लगने की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब रेहान की मां से पूछताछ की गयी तो उन्होंने घटनास्थल घर से लगभग 20 मीटर दूरी पर बताया. लेकिन जब पुलिस उस जगह जांच करने पहुंची तो न तो वहां खून के निशान मिले और न ही ऐसा कोई प्रमाण मिला जिससे यह लगे कि वहीं घटना हुई है. इलाके के किसी भी व्यक्ति ने गोली चलने की आवाज की पुष्टि नहीं की है. फुलवारीशरीफ पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है. फुलवारीशरीफ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि छात्र के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है