फुलवारीशरीफ. परसा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली मैट्रिक की छात्रा को उसके गांव की ही एक युवक ने सड़क से जबरन उठा अपने घर में बंद कर दुष्कर्म किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब परिजन छात्रा की खोज करने लगे. उन्होंने पाया कि गांव का ही एक युवक छात्रा को कमरे में बंद किया है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और छात्रा को बरामद कर आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष परसा बाजार मेनका रानी ने छात्रा व आरोपी का मेडिकल कराया. बताया जाता है कि छात्रा घर से बाजार किसी काम से निकली थी. रास्ते में युवक राजू जो उसके पड़ोस के गांव का था उससे प्रेम भी करता है, वह जबरन पकड़ अपने घर ले गया और एक कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया. राजू दुष्कर्म करने के बाद छात्रा को दो घंटे तक कमरे में बंद कर रखे था. थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि छात्रा की मेडिकल जांच के बाद आरोपी का भी मेडिकल जांच कराया गया है. इस मामले में पुलिस मंगलवार को छात्रा का बयान न्यायालय में दर्ज करायेगी. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस हालत पर नजर रखे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है