28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की मौत

patna news: मसौढ़ी. धनरूआ थाना क्षेत्र के दमड़ीचक पुल के पास गुरुवार की रात सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.

मसौढ़ी. धनरूआ थाना क्षेत्र के दमड़ीचक पुल के पास गुरुवार की रात सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शिवम कुमार के रूप में हुई है, जो मसौढ़ी अनुमंडल की चरमा पंचायत के दुधिचक गांव निवासी राजेश गिरी का पुत्र था, और मसौढ़ी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, शिवम कुमार देर रात कहीं से निमंत्रण से लौट रहा था, तभी दमड़ीचक के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के दौरान उस रास्ते से गुजर रहीं स्थानीय विधायक रेखा देवी और उनके लोगों ने सड़क पर लहूलुहान स्थिति में पड़ा देख उसे अनुमंडदीय अस्पताल लेकर पहुंचीं. लेकिन ज्यादा खून निकलने से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शिवम के असमय निधन की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि शिवम बेहद मिलनसार और होनहार युवक था. उसके चले जाने से पूरा गांव स्तब्ध है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस दुर्घटना की गहन जांच हो और दोषी वाहन चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये.

बाढ़ में सड़क हादसे में साइकिल सवार अधेड़ की मौत

बाढ़. थाना क्षेत्र के अंतर्गत पछियारी मलाही गांव के पास राष्ट्रीय उच्च पथ पर बाइक और साइकिल के बीच में टक्कर हो गयी, जिसमें साइकिल सवार जख्मी हो गया. जख्मी साइकिल सवार भोला राय 57 की इलाज के दौरान पीएमसीएच ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गयी. इस संबंध में थाने में अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel