संवाददाता, पटना
कला संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार ललित कला अकादमी की ओर से पटना कलम शैली कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा कलाकारों और विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए पटना कलम की बारीकियों को समझा. 25 मार्च तक चलने वाली पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन विभाग के सचिव प्रणव कुमार ने किया. कार्यक्रम में निर्देशक मनोज कुमार बच्चन ने अपनी फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए कलाकारों से इस शैली के विभिन्न आयामों से अवगत कराया. इस शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक कलाकार दो-दो पेंटिंग तैयार कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे. शिविर में वरिष्ठ कलाकार मनोज कुमार साहनी कलाकारों को प्रशिक्षित करेंगे. लोगों के लिए ललित कला अकादमी की ओर से 28 मार्च तक पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. इस अवसर पर अर्चना सिन्हा, राजकुमार लाल, आलोक चोपड़ा, संजय रॉय, शांतनु मित्रा साधना देवी समेत अन्य वरिष्ठ कलाकार और कला समीक्षक मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है