संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज ने सड़क सुरक्षा और आपातकालीन तैयारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता सह प्री-हॉस्पिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जिम्मेदारी की भावना विकसित करना और सड़क सुरक्षा के साथ प्राथमिक उपचार की आवश्यक जानकारी प्रदान करना था. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कॉलेज के नोडल ऑफिसर डॉ आशीष कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि सड़क सुरक्षा केवल यातायात नियमों का पालन करना नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन और आसपास के लोगों की सुरक्षा से भी जुड़ा है. इस कार्यक्रम में कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस के मास्टर ट्रेनर अमलेन्दु झा और पटना ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी आलोक कुमार ने आपातकालीन प्रतिक्रिया रणनीतियों, जीवन रक्षा तकनीकों और प्री-हॉस्पिटल केयर के महत्व पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने गोल्डन ऑवर की अहमियत पर भी प्रकाश डाला, जो दुर्घटना के तुरंत बाद का वह महत्वपूर्ण समय होता है, जब त्वरित और उचित हस्तक्षेप से किसी व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सीपीआर, रक्तस्राव नियंत्रण और अन्य महत्वपूर्ण प्राथमिक चिकित्सा तकनीकों की जानकारी ली और व्यावहारिक प्रशिक्षण में भाग लिया. इन गतिविधियों का उद्देश्य लोगों को आपात स्थितियों में आत्मविश्वास और दक्षता के साथ प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार करना था. इस दौरान विभिन्न विभागों की 500 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है