संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में इको हार्मोनी क्लब की ओर से पर्यावरण से जुड़े कार्यों के लिए छात्राओं को प्रमाणपत्र देने का आयोजन किया गया. यह आयोजन विशेष रूप से तरुमित्र की को-ऑर्डिनेटर देवोप्रिया दत्ता के साथ इको हार्मोनी क्लब की छात्राओं को उनके पर्यावरण संबंधी कार्यों के लिए सम्मानित करने को लेकर था. इस अवसर पर क्लब की को-ऑर्डिनेटर प्रो वीणा अमृत ने कहा कि इको हार्मोनी क्लब के साथ तरुमित्र के सहयोगात्मक कार्यों की वजह से छात्राएं पर्यावरण से जुड़ पायीं. इसके साथ ही क्लब की छात्राओं को भी उनके कार्यों के लिए प्रमाणपत्र दिया गया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा ने कहा कि कॉलेज में इस तरह के पर्यावरण क्लब छात्राओं को प्रकृति से जोड़ने के साथ इसके संरक्षण में योगदान के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने क्लब की ओर से पर्यावरण के लिए किये जाने वाले कार्यों की प्रशंसा की. मौके पर डॉ प्रियंका सिंह, डॉ हिना रानी, डॉ कुमारी सुमन, डॉ मंजरी नाथ, डॉ अमित गिरी व डॉ रुचि आदि शिक्षक और छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है