22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसटीइटी में देरी से परेशान छात्रों ने हाइकोर्ट का खटखटाया दरवाजा, 1933 छात्रों ने दाखिल की याचिका

राज्य में वर्ष 2025 में प्रस्तावित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत एसटीइटी के आयोजन में अनिश्चितता और देरी को लेकर 1933 अभ्यर्थियों ने पटना हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है

अनुराग प्रधान, पटना

राज्य में वर्ष 2025 में प्रस्तावित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत एसटीइटी के आयोजन में अनिश्चितता और देरी को लेकर 1933 अभ्यर्थियों ने पटना हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से एसटीइटी के आयोजन को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, जिससे लाखों छात्र असमंजस में हैं और उनकी शिक्षक बनने की उम्मीदें अधर में लटक गयी हैं. याचिकाकर्ताओं ने अदालत से अनुरोध किया है कि जल्द-से-जल्द एसटीइटी का आयोजन सुनिश्चित कराया जाये और 2025 की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में उन अभ्यर्थियों को शामिल होने का अवसर मिले.

10 अलग-अलग याचिकाओं में 165 से 2024 तक छात्र शामिल

अभ्यर्थियों द्वारा कुल 10 अलग-अलग याचिकाएं दायर की गयी हैं, जिनमें प्रत्येक याचिका में 165 से लेकर 204 तक छात्र शामिल हैं. इन याचिकाओं को अलग-अलग टोकन नंबरों के तहत पंजीकृत किया गया है. इस प्रकार कुल 1933 छात्र इस मामले को लेकर न्यायालय पहुंचे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लंबे समय से एसटीइटी परीक्षा की अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग की चुप्पी ने उनकी आशंकाओं को और गहरा कर दिया है. अदालत से उन्हें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा और उनकी मेहनत और भविष्य से समझौता नहीं होगा. राहुल कुमार कहते हैं कि छात्रों की इस सामूहिक याचिका ने राज्य सरकार और शिक्षा विभाग को भी अब परीक्षा की तिथि घोषित करने की दिशा में जल्द कोई ठोस कदम उठाने के लिए बाध्य कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel