संवाददाता, पटना
एयरपोर्ट थाने के मुरलीचक इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने छात्र रितेश पांडेय से झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन लिया और भागने लगे. लेकिन रितेश पांडेय और उसके दोस्तों ने बहादुरी का परिचय देते हुए बाइक में पैर से धक्का मार दिया. जिसके कारण बाइक सवार बदमाश गिर गये. इस दौरान एक बदमाश भागने में सफल रहा. लेकिन एक को छात्रों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये बदमाश का नाम सोनू कुमार है और वह राजा बाजार चौधरी टोला का रहने वाला है. जबकि भागने वाले बदमाश का नाम सद्दाम है और यह राजा बाजार समनपुरा का रहने वाला है. उसके पास से छीना गया मोबाइल फोन व बाइक जब्त कर ली गयी है. इस संबंध में छात्र के बयान पर पुलिस ने सोनू व मो सद्दाम के खिलाफ में केस दर्ज कर लिया और फिर सोनू को जेल भेज दिया है.बिना नंबर की बाइक से दिया घटना को अंजाम
बदमाश बिना नंबर की बाइक पर सवार थे. वे लोग मुरलीचक इलाके में किसी से मोबाइल फोन छीनने की फिराक में थे. इसी दौरान संजय गांधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्थान में पढ़ने वाले छात्र रितेश पांडेय पर नजर पड़ी. वे फोन पर किसी से बात कर रहे थे. दोनों बाइक सवार बदमाश पीछे से पहुंचे और झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन लिया और भागने लगे. लेकिन छात्रों ने बाइक में धक्का मार दिया तो गिर गये और एक पकड़ा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है