संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज के बीबीए विभाग की ओर से एक औद्योगिक सह भ्रमण यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें बीबीए की 50 छात्राओं ने भाग लिया. छात्राओं को मगध इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, पटना में भ्रमण कराया गया. छात्राओं ने अनुभवी इंजीनियरों और कुशल श्रमिकों के निर्देशन और देखरेख में उत्पादों के निर्माण की प्रक्रिया को देखा. महाप्रबंधक पंकज कुमार ने छात्राओं को विभिन्न उत्पादों से संबंधित प्रत्येक मुद्दे के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कच्चे माल के साथ-साथ तैयार माल की गुणवत्ता परीक्षण के बारे में भी बताया. डॉ सुचिता अर्पण, बीबीए की समन्वयक, शिक्षक राहुल कुमार पांडे, स्टाफ सदस्य रागनी राय, राजेश कुमार यात्रा के दौरान साथ रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है