पटना.बेली रोड स्थित पटना हाइकोर्ट के पास डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे अचानक ही आंबेडकर छात्रावास के छात्र माल्यार्पण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान प्रतिमास्थल पर गेट बंद पाया. इससे आक्रोशित छात्र सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे. मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और समझाया-बुझाया. इसके बाद माली को फोन कर बुलाया गया. माली के आने के बाद गेट खुलवाया गया और छात्रों ने माल्यार्पण किया. इसके बाद सभी छात्र अपने हॉस्टल लौट गये. इस संबंध में कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि किसी प्रकार का मामला नहीं था. रात में बाबा आंबेडकर के प्रतिमास्थल को बंद कर माली चला जाता है. उसने घर से आकर गेट खोला और छात्र माल्यार्पण कर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है