24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा देवी महिला कॉलेज : छात्राओं को स्ट्रेस मैनेजमेंट की दी गयी जानकारी

इस अवसर पर मुख्य वक्ता अंजली गोयल ने स्ट्रेस के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने मोबाइल को स्ट्रेस का एक बड़ा कारण बताया.

संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला महाविद्यालय में एनएसएस, सेहत केंद्र और आइक्यूएसी के बैनर तले इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलिपुत्र समर्पण और जीएमसीकेएस लाइट वर्क्स पटना के संयुक्त सहयोग में स्ट्रेस मैनेजमेंट पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य प्रो रिमझिम शील ने सभी का स्वागत करते हुए छात्राओं को बताया कि कैसे वे अपने जीवन में पढ़ाई और व्यायाम की सहायता से स्ट्रेस को दूर कर सकते हैं. इस अवसर पर मुख्य वक्ता अंजली गोयल ने स्ट्रेस के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने मोबाइल को स्ट्रेस का एक बड़ा कारण बताया. गोयल ने प्राणिक हीलिंग विधि से अपने जीवन में होने वाली समस्याओं एवं स्ट्रेस को दूर करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर डॉ शम्पा सिन्हा, नीना सहाय, बिभा सिन्हा, अंजना पांडे एवं अल्का गुप्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विभाग की श्वेता गुप्ता और जीवविज्ञान की डॉ भव्या झा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस की डॉ दीक्षा सिंह ने दिया. इस अवसर पर कालेज की बर्सर डॉ सजला शिल्पी, डॉ बिमला चौधरी, डॉ पूनम सिन्हा आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel