संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के इतिहास विभाग की ओर से प्राचीन भारत की झलकियां विषय पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया. यह प्रदर्शनी प्राचीन भारत के विभिन्न कालों की एक दृश्यात्मक यात्रा पर आधारित थी, जिसमें उसकी राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और स्थापत्य इतिहास को दिखाया गया. इस आयोजन में इतिहास विभाग के दूसरे सेमेस्टर की छात्राओं ने भाग लिया. इसका उद्घाटन कॉलेज की उप-प्राचार्या डॉ सिस्टर एम तनिषा एसी ने किया. इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ सिस्टर सेलिन क्रास्टा एसी ने इस प्रदर्शनी के माध्यम से समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने को लेकर उत्साह जताया और इसे छात्राओं की रचनात्मकता को उजागर करने वाला एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया. नालंदा विश्वविद्यालय राजगीर के कुलपति प्रो अभय कुमार सिंह ने कहा कि यह भारत के इतिहास की एक सुंदर प्रदर्शनी है.अविला कॉन्वेंट की सुपीरियर डॉ सिस्टर जिन्सी एसी ने छात्रों की मेहनत की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है