Success Story : प्रभात मूल रूप से दरभंगा जिले के पंचोभ गांव के निवासी हैं. अपने गांव की मिट्टी से जुड़े प्रभात ने प्रारंभिक शिक्षा के लिए पटना का रुख किया, जहां उन्होंने ज्ञान निकेतन और सेंट माइकल हाई स्कूल से पढ़ाई पूरी की. शिक्षा के इस मजबूत आधार की झलक उनके परिवार से भी मिलती है, जैसे उनकी माता, स्वर्गीय डॉ. वीणा झा, पटना यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थीं और पिता डॉ. आनंद कुमार चौधरी भी शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत थे.
पटना को दिलाई प्रमोशन्स में खास जगह
पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च पूरे देश में खूब सुर्खियां बटोरते हुए एक चर्चा का विषय बन चुका है. वहीं, यह बात भी सच है कि प्रभात चौधरी पिछले काफी लंबे समय से पटना को इंडियन सिनेमा के प्रमोशनल मैप पर स्थापित कर रहे हैं.
जब आमिर खान ने पटना में खाई लिट्टी चोखा
हम में से कई लोग आज भी अभिनेता आमिर खान की पटना झू के पास वाले एक स्टॉल पर ‘लिट्टी चोखा’ खाते हुई वाली तस्वीर को बखूबी याद करते हैं. उसी तस्वीर के बैकग्राउंड में एक शख्स नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि यह वही शख्स हैं जो भारतीय सिनेमा की कई ऐतिहासिक मार्केटिंग कैम्पेन का एक एहम हिस्सा रहे है, जिनमें पुष्पा २ ट्रेलर का पटना में लॉन्च भी शामिल है. ऐसे में आपको बता दें कि आमिर खान अपनी अगली फिल्म सितारे जमीन पर के प्रमोशन के लिए पटना आने वाले हैं.
स्टार्स करते हैं प्रभात चौधरी की सलाह पर भरोसा
आपका परिचय करवाते हैं प्रभात चौधरी से, जो स्पाइस पीआर के फाउंडर हैं. उनकी एजेंसी भारतीय मनोरंजन क्षेत्र में सबसे बड़ी मार्केटिंग कम्युनिकेशन्स कंपनियों में से एक मानी जाती है, और वह पटना के रहने वाले हैं. बता दें कि देश के कई बड़े स्टार्स उनकी सलाह पर भरोसा करते हैं.
शाहरुख खान के साथ शुरू हुआ पटना कनेक्शन
प्रभात का पटना के साथ प्रमोशन का सफर 2011 में शुरू हुआ, जब उन्होंने शाहरुख खान को डॉन 2 के प्रमोशन के लिए पटना लाया था. गांधी मैदान में उस समय भी फैंस की भारी भीड़ थी, जैसे कि पुष्पा 2 के इवेंट में देखी गई.
लिट्टी चोखा को देशभर में दिलाया नया दर्जा
आमिर खान के लिट्टी चोखा खाने के एक छोटे से ब्रेक ने सच में इस डिश को देशभर में मशहूर कर दिया. आज बिहार और बाहर के कई लिट्टी चोखा स्टॉल्स पर वो तस्वीर गर्व से लगाई जाती है. अब वह इस डिश के अनऑफिशियल एंबेसडर बन गए हैं. इस इवेंट में प्रभात चौधरी भी मौजूद थे.
सुपर 30 के प्रमोशन में भी साथ थे प्रभात
ऋतिक रोशन सुपर 30 की रिलीज के बाद पटना आए थे, और इस बार भी वह प्रभात के साथ थे. इस दौरान फिल्म और स्टार दोनों ही बिहारी दर्शकों के दिलों से जुड़ गए थे.
पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च बना पटना की नई पहचान
पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च पटना में शायद अब तक के सबसे बड़े प्रमोशनल इवेंट्स में से एक रहा. इतने बड़े इवेंट के लिए पटना का चुनाव खुद में एक सरप्राइज था, जिसने पूरे देश को चौंका दिया. “पटना क्यों?” यह सवाल सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड किया.
एक गर्वित पटना वाले की मौजूदगी से बदला खेल
कहना होगा की कभी-कभी, फैसले लेने वाली जगहों पर एक गर्वित पटना वाले व्यक्ति की मौजूदगी ही सब कुछ बदल देती है.