पटना . बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम को रद्द करने की मांग को लेकर एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी के बिहार राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने किया. वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत सरकार के नाम संबोधित पत्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार को सौंपा. श्री सिंह ने कहा कि एक महीने के भीतर बिहार के सात करोड़ 80 लाख मतदाताओं का पुनरीक्षण कर पाना संभव नहीं है. ऐसे में कार्यक्रम को रद्द किया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है