27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुलतानगंज में डूबा बेटा तो पिता की मन्नत रह गयी अधूरी, गंगा में समा गया देवघर के लिए निकला गोविंद

Bihar News: श्रावणी मेला के दौरान सुलतानगंज के कमरगंज घाट पर एक कांवरिया डूबकर लापता हो गया. बीते दो दिन से छात्र के परिजन घाट के किनारे डटे हुए हैं. नदी में लापता छात्र की खोज की जा रही है.

डबलू, सुलतानगंज: श्रावणी मेला का शुभारंभ हुआ तो दूर-दराज से कांवरिया गंगा जल भरकर बाबाधाम देवघर जाने के लिए भागलपुर के सुलतानगंज पहुंचे. जहां से उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर शिवभक्त पैदल और वाहनों से देवघर जाते हैं. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नगीलाल गुप्ता का बेटा गोविंद भी कांवरिया बनकर यहां आया लेकिन स्नान के दौरान नदी में डूब गया. 20 वर्षीय गोविंद के पिता अपने लाडले बेटे को याद करके बिलख रहे हैं. गंगा में गोविंद की खोज सावन की पहली सोमवारी को भी जारी रही.

गोविंद के पिता घाट पर डटे रहे

पश्चिम चंपारण के धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा गांव निवासी नगीलाल गुप्ता सुलतानगंज में ही अपने बेटे को याद करके रो रहे हैं. गोविंद स्नान करने के दौरान श्रावणी मेले के दूसरे दिन शनिवार को कमरगंज घाट पर डूब गया. उसकी खोजबीन जारी है. गोविंद के पिता ने बताया कि वह लोग बस से सुलतानगंज आ रहे थे. रास्ते में कमरगंज दुर्गा मंदिर के पास बगीचे में बस लगी और सभी खाना बना रहे थे. इसी दौरान गोविंद गंगा में नहाने चला गया और गहरे पानी में जाने से डूब गया.

ALSO READ: Photos: सुलतानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर में उमड़ी भारी भीड़, पहली सोमवारी की सुबह का देखिए नजारा

प्रथम श्रेणी से पास हुआ, मन्नत मांगी थी तो जा रहे थे बाबाधाम

गोविंद के परिजन सुलतानगंज में ही हैं. उसके पिता भी कमरगंज घाट पर ही डटे हैं. उन्होंने बताया कि बेटा इंटर में प्रथम श्रेणी में पास हुआ था. मन्नत मांगी थी कि गोविंद प्रथम श्रेणी में पास होगा तो बाबाधाम ले जाएंगे. वह काफी होनहार था. उन्होंने कहा कि बाबा के यहां जाने के लिए सुलतानगंज आए लेकिन बेटे को ही यहां खो दिया. बाबा की मन्नत पूरी नहीं कर पाए. गोविंद को बाबाधाम जाने का बहुत ही शौक था. जो अब अधूरा रह गया.

दो लोग गंगा में डूबकर हुए लापता

शनिवार को गंगा में दो लोग हादसे का शिकार बने थे. कमरगंज घाट पर कांवरिया गोविंद गुप्ता गंगा में डूबकर लापता हुआ. जबकि सुलतानगंज के नमामि गंगे घाट पर एक आपदा मित्र लापता हुआ. जिसकी खोज भी अभी जारी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel