26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Summer Special Train: दिल्ली से बिहार आने वालों की यात्रा इस स्पेशल ट्रेन ने बनाई सुगम, रेलवे ने दी बड़ी राहत

Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को खास सहूलियत दी जा रही है. दरअसल, ट्रेनों में भीड़भाड़ की स्थिती ना हो, उसे लेकर कई समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया गया. ऐसे में दिल्ली से बिहार आने वालों के लिए आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल ट्रेन खास भूमिका निभा रही है.

Summer Special Train: बिहार में हर साल गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में भीड़भाड़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है. यात्रियों को सफर के दौरान और टिकट बुकिंग को लेकर भी खास समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने की निर्णय लिया जाता है. समर स्पेशल ट्रेन के जरिये यात्रियों को यात्रा करने में खास सहूलियत मिलती है. इसी को देखते हुए इस बार भी रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में दिल्ली से बिहार आने वालों के लिए आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों का सफर आरामदायक बना है.

क्या है स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग ?

बता दें कि, ट्रेन में भीड़ की समस्या को देखते हुए ही आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे प्रशासन की ओर से लिया गया है. इस ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो, 23 मई से 11 जुलाई 2025 तक हर शुक्रवार को गाड़ी संख्या 04074 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल ट्रेन रात 11 बजकर 55 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन से प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर जोगबनी स्टेशन पहुंचेगी. तो वहीं, 25 मई से 13 जुलाई 2025 तक हर रविवार को गाड़ी संख्या 04073 जोगबनी-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर जोगबनी स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4 बजकर 00 मिनट (16:00) बजे पर आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन पहुंचेगी.

बिहार में कहां-कहां है ट्रेन का स्टॉपेज ?

वहीं, ट्रेन संख्या 04074/04073, आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी – आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस, स्लीपर कोच के साथ चलेगी. तो वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी तक ट्रेन 04074, 11 जुलाई 2025 तक हर शुक्रवार को चलेगी. बिहार में ट्रेन के ठहराव को लेकर बात की जाए तो, छपरा जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, शाहपुर पटोरी, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया जंक्शन, नवगछिया, कटिहार जंक्शन, पुर्णिया जंक्शन, अररिया और फारबिसगंज जंक्शन होगा. इस तरह से देखा जाए तो, यह ट्रेन दिल्ली से बिहार आने वालों के लिए बेहद खास साबित हो रही है.

Also Read: Bihar Tourism: अयोध्या की तर्ज पर बनेगा सीतामढ़ी में पुनौरा धाम, बिहार हिंदू धार्मिक न्यास अधिनियम में हुआ संशोधन

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel