पटना. बंगलुरु में आयोजित इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट में बिहार के सन्नी कुमार ने पुरुष वर्ग की लांग जंप स्पर्धा में रजत पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है. सन्नी ने 7.90 मीटर जंप लगा कर यह सफलता प्राप्त की. रिलायंस के मोहम्मद अनीस ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. एनसीओइ बंगलुरु के डेविड पी ने कांस्य पदक जीता. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने सन्नी को बधाई देते हुए कहा कि वह अभी त्रिवेन्द्रम में प्रशिक्षण ले रहे थे. सही समय पर खेल प्रतिभा का चयन कर सही जगह पर समुचित प्रशिक्षण दिया जाये, तो परिणाम सकारात्मक होता है. सन्नी कुमार की यह सफलता तीन साल के कठिन प्रशिक्षण और अभ्यास का परिणाम है. उनकी सफलता ना सिर्फ बिहार के लिए गर्व की बात है बल्कि खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है