बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक महिला सिपाही को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्मी सुपौल पुलिस बल की महिला सिपाही सरिता कुमारी को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. गोली मारने का आरोप सहकर्मी पर ही लगा है. जो सुपौल में ही पोस्टेड है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो अपराधियों की गतिविधि भी दिखी है.
साथी सिपाही ने ही मारी गोली
जख्मी महिला सिपाही सरिता कुमारी सुपौल में पदस्थापित हैं. वो छुट्टी लेकर अपने घर आयी थीं. रविवार को अपने पति के साथ रेलवे स्टेशन जा रही थी. बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से आकर पीठ में गोली मार दी. आरोप साथ ही काम करने वाले पुलिसकर्मी बेलांव थाना क्षेत्र के मरिचांव गांव के निवासी बिहार पुलिस के सिपाही अजय पासवान पर लगा है. जो सुपौल में ही पोस्टेड है. वो भी इन दिनों छुट्टी लेकर अपने गांव आया था. जख्मी महिला सिपाही का रिश्तेदार भी इसे बताया जा रहा है.
ALSO READ: बिहार में डूबने से 7 लोगों की मौत, नहाने के दौरान मासूम भाई-बहन और चचेरी बहनों की भी गयी जान
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
रविवार की अहले सुबह गुरुनानक होटल के पास जहां यह घटना घटी उसका एक सीसीटीवी फुटेज वायरल है. जिसमें बाइक सवार दो अपराधी अंडरपास में घुसकर बाइक खड़ी करते और किसी का इंतजार करते दिख रहे हैं. पुलिस ने आसपास के कई सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला है. प्रथम दृष्टया मामला पैसे के लेन-देन का सामने आया है. महिला सिपाही ने पैसे लेन-देन की बात पुलिस से कही है. हालांकि अन्य बिंदुओं पर भी जांच चल रही है.
महिला सिपाही घर आयी तो अगले दिन ही अजय ने भी ली छुट्टी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी के बारे में पता चला कि वो छह जून को छुट्टी पर आया था. जबकि ठीक एक दिन पहले ही सरिता कुमारी पांच जून को छुट्टी लेकर घर पहुंची थी. घटना के दौरान आरोपी सिपाही अजय का मोबाइल लोकेशन भी कुदरा में ही पाया गया है.
आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
मोहनिया के डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि महिला सिपाही को गोली उसके सहकर्मी ने ही मारी है. पुलिस को दिए बयान में जख्मी महिला सिपाही ने कहा कि गोली लगने के बाद पीछे मुड़कर देखा तो गोली मारने वाला अजय पासवान ही था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.