22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : अब आइजीआइएमएस में चौथे स्टेज के कैंसर की होगी सर्जरी

आइजीआइएमएस में चौथे स्टेज के कैंसर की हाइपैक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है. आइजीआइएमएस में करीब 50 से 65 हजार रुपये में ही यह सुविधा मिलेगी.

संवाददाता, पटना :आइजीआइएमएस में चौथे स्टेज के कैंसर की आधुनिक हाइपैक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है. दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में हाइपैक सर्जरी पांच से छह लाख रुपये में की जाती है, जबकि आइजीआइएमएस में करीब 50 से 65 हजार रुपये में ही यह सुविधा शुरू होने जा रही है. हाइपैक सर्जरी पेट, बड़ी आंत, ओवेरियन, पैरीटोनियम कैंसर आदि में की जाती है. आइजीआइएमएस में कैंसर मरीजों का इलाज दवा, ऑपरेशन व रेडिएशन विधि से किया जा रहा है. पेट के कई हिस्सों में फैल चुके कैंसर का ऑपरेशन कठिन होता है. ऐसे मरीज को हाइपैक सर्जरी के लिए मुंबई, दिल्ली या पटना के कुछ बड़े अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ती है. मरीजों की सहूलियत के लिए आइजीआइएमएस प्रशासन की ओर से हाइपैक सर्जरी की कवायद शुरू करने जा रहा है.

प्रदेश भर के मरीजों को मिलेगा फायदा

संस्थान के एक अधिकारी की मानें, तो संस्थान में सीआरएस फंड से करीब 10 करोड़ रुपये की मशीन मंगायी जा रही है. सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में प्रदेशभर से कैंसर मरीज इलाज के लिए आते हैं. नयी सुविधा शुरू होने से प्रदेश भर के मरीजों को फायदा मिलेगा. कैंसर रोग विभाग में रोजाना 350 से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज को आते हैं. एक साल में यहां करीब 1540 से अधिक सर्जरी कैंसर की की गयी है. जबकि लगभग 3500 के आसपास छोटे ऑपरेशन किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel