संवाददाता, पटना
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को दो सेवानिवृत्त अंचल अधिकारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के दो अलग-अलग मामलों में की गयी है. जिनमें 1.12 करोड़ की संपत्ति की जांच की जा रही है.
निगरानी ब्यूरो ने यह कार्रवाई विशेष निगरानी न्यायालय से तलाशी वारंट के आधार पर की है. पूर्व अंचल अधिकारी हाजीपुर सदर कृष्ण कुमार सिंह जो कि वर्तमान में सेवा-निवृत्त हैं के विरुद्ध 66.15 लाख की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज है.निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने उनके पटना स्थित रूपसपुर के बैंक कॉलोनी के नमिता एन्क्लेव और आरा स्थित उनके ठिकाने पर दबिश दी.
दूसरा मामला निगरानी केस संख्या 040/2025 के तहत हाजीपुर सदर के तत्कालीन अंचलाधिकारी और वर्तमान में सेवानिवृत्त अंजय कुमार राय के विरुद्ध दर्ज किया गया है. उन पर 46.43 लाख रुपये आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
निगरानी की टीम ने उनके पटना के दो ठिकानों और बेगूसराय के समसीपुर दियारा स्थित आवास की तलाशी की जा रही है.तलाशी के क्रम में पटना स्थित बुद्धा कॉलोनी के हॉस्पिटों इंडिया बग्नोर पैलेस, फ्लैट नंबर 202 से लगभग 13 लाख मूल्य के आभूषण बरामद किए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है